ABOUT  SCHOOL

यह संस्था ग्राम व पोस्ट कोटा ब्लाॅक बलिया खेडी तहसील व जिला सहारनपुर में ग्राम शिक्षा प्रसार समिति कोटा के नाम से सन् 1955-56 में रजिस्टर्ड संस्था द्वारा जूनियर हाई स्कूल के रूप में आदर्श विद्या मन्दिर जूनियर हाई स्कूल कोटा के नाम से एक जुलाई सन् 1955 से आरम्भ हुई। यह संस्था सन् 1965 तक अस्थाई मान्यता के रूप में चलती रही। यह संस्था जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर के पत्रांक सं0 सी0 सी0 2205/65-66 दिनांक 28-09-1965 को स्थाई (जू0 हा0 स्कूलस्तर तक) मान्यता प्राप्त हो गई।इसके बाद वर्ष 1966 में जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर के पत्रांक सी0 सी0 1300/66-67 दिनांक 17-08-1966 के अनुसार इस विद्यालय  का नाम जगदीश प्रसाद आदर्श विद्या मन्दिर जूनियर हाई स्कूल कोटा जिला सहारनपुर संशोधित हुआ।

वर्ष 1970 में मा0 शि0 प0 इलाहाबाद के पत्रांक 14257 दिनांक 13-10-1970 के द्वारा हाई स्कूल की मान्यता प्राप्त हुई। अप्रैल 1973 में यह विद्यालय अनुदान सूची में षामिल  किया गया। वर्ष 1998 में इण्टर साहित्यिक वर्ग हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र,  भूगोल,  इतिहास विषय की वित्त विहीन विभागीय मान्यता प्राप्त हुई। वर्ष 2014 में इण्टर में वैज्ञानिक वर्ग की अतिरिक्त मान्यता प्राप्त होने पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, विषयों की कक्षाएं संचालित हो रही है।

Why Choose Our School

OUR FACILITIES

COMPUTER LABS

LIBRARY

CAMPUS

SPORTS FACILITIES

CLASS ROOMS

TRANSPORT

SCIENCE LABS

MEDICAL FACILITIES

CHEMISTRY LAB

COMPUTER LABS

मैनेजर संदेश

प्रणव कुमार

साहित्यिक दृष्टि से वेदों को विद्या की जननी कहा गया है। अतः विद्या वह है जो मानव में ज्ञान के साथ-साथ विनम्रता प्रदान करें। विद्या प्रदान करने हेतु निर्गत स्थान को विद्यालय कहा गया। तो इस दृष्टि से विद्यालय वेदों का पठन-पाठन का एक उपयुक्त स्थान है। इसी सत्यता को ध्यान में रखते हुए एक आदर्श विद्यालय ‘‘जगदीश प्रसाद आदर्श विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज’’ की स्थापना की गयी और निरन्तर प्रयास किया जा रहा है कि विद्यालय में ज्ञान अर्जित करने वाले विद्यार्थी सफल शिक्षार्थी के साथ-साथ एक व्यवहारिक एवं सांस्कारिक प्रवृत्ति रखें। इस कार्य को पूर्ण करने में हमारे आचार्यों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है।

प्रधानाचार्य संदेश

रामदीन

स्कूल दीवारों से बना वह स्थान है जो अपने छात्रों का भविष्य रखता है। यह संस्था छः दशकों से अधिक समय से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है। हमारी संस्था में छात्रों में अच्छे संस्कार तथा देशप्रेम को जाग्रत करने के लिए कुशल और प्रभावी शिक्षकों की टीम सदैव तैयार है। आज की तेजी से बदलती दुनिया में जगदीश प्रसाद आदर्श विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज छात्रों को आत्मविष्वास और क्षमता के साथ प्रतियोगिताओं का सामना करने के लिए तैयार करती है। स्कूल में प्रदान की जाने वाली विभिन्न पाठयक्रम और सह पाठयक्रम गतिविधियाॅ छात्रों की छिपी प्रतिभाओं और कौशल को विकसित करती है।