Know Us Better

Principal Message

स्कूल दीवारों से बना वह स्थान है जो अपने छात्रों का भविष्य रखता है। यह संस्था छः दशकों से अधिक समय से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रही है। हमारी संस्था में छात्रों में अच्छे संस्कार तथा देशप्रेम को जाग्रत करने के लिए कुशल और प्रभावी शिक्षकों की टीम सदैव तैयार है। 

आज की तेजी से बदलती दुनिया में जगदीश प्रसाद आदर्श विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज छात्रों को आत्मविष्वास और क्षमता के साथ प्रतियोगिताओं का सामना करने के लिए तैयार करती है। स्कूल में प्रदान की जाने वाली विभिन्न पाठयक्रम और सह पाठयक्रम गतिविधियाॅ छात्रों की छिपी प्रतिभाओं और कौशल को विकसित करती है। 

जैसा कि प्रौद्योगिकी ने जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी जगह ली है, छात्रों को कम्प्यूटर शिक्षा और ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से जिम्मेदारी के साथ प्रौद्योगिकी को संभालने के लिए शिक्षित किया जाता है। सभी प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों में गुणवत्ता में निरन्तर प्रगति करने के लिए हम सब सदैव प्रयासरत् है।

 

रामदीन
प्रधानाचार्य