Know Us Better

Rules & Regulations

प्रत्येक छात्र / छात्रा प्रतिदिन विद्यालय द्वारा निर्धारित वेषभूशा में ही विद्यालय आयेंगे व अपना परिचय पत्र साथ रखेंगे।

  • सभी छात्र/छात्रा विद्यालय समय से आयेंगे। देरी से आने वाले छात्र/छात्रा को प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी छात्र / छात्राओं की न्यूनतम 80ः उपस्थिति अनिवार्य है। इससे कम उपस्थिति होने पर छात्र / छात्रा को वार्षिक परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा।
  • यदि छात्र / छात्रा को अवकाश लेना है तो उसे अभिभावक का हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना-पत्र देना होगा अन्यथा प्रतिदिन एक रूपये अनुपस्थिति दण्ड देना होगा।
  • यदि विद्यार्थी दस दिन तक निरन्तर अनुपस्थित रहता है तो उसका नाम पृथककर  दिया जायेगा।
  • विद्यालय  में मोबाईल फोन लाना मना है। यदि कोई विद्यार्थी विद्यालय  में मोबाईल फोन लेकर आता है तो उसके विरूद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
  • छात्र का प्रत्येक माह के अंत में मूल्यांकन किया जायेगा। कार्य असंतोशजनक होने पर उसे निर्धारित समय मेंप्र गति करनी होगी।
  • सभी अभिभावक प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस में अपने बच्चे की प्रगति की जाँचकरने के लिए विद्यालय आयेंगे।विद्यालय द्वारा बुलाने पर भी उन्हें तत्काल सम्पर्क करना होगा।
  • सभी छात्र/छात्राओं को प्रत्येक माह की अंतिम तिथि से पूर्व अपना निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है।
  • विद्यालय परिसर में दीवारों पर कुछ भी लिखना दण्डनीय है।
  • यदि कोई छात्र/छात्रा विद्यालय सम्पत्ति (फर्नीचर आदि) को नुकसान पहुँचाता है तो उसे उसकी कीमत चुकता करनी होगी तथा उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।