यह संस्था ग्राम व पोस्ट कोटा ब्लाॅक बलिया खेडी तहसील व जिला सहारनपुर में ग्राम शिक्षा प्रसार समिति कोटा के नाम से सन् 1955-56 में रजिस्टर्ड संस्था द्वारा जूनियर हाई स्कूल के रूप में आदर्श विद्या मन्दिर जूनियर हाई स्कूल कोटा के नाम से एक जुलाई सन् 1955 से आरम्भ हुई। यह संस्था सन् 1965 तक अस्थाई मान्यता के रूप में चलती रही।
यह संस्था जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर के पत्रांक सं0सी0सी0 2205/65-66 दिनांक 28-09-1965 को स्थाई (जू0 हा0 स्कूलस्तर तक) मान्यता प्राप्त हो गई। इसके बाद वर्ष 1966 में जिला विद्यालय निरीक्षक सहारनपुर के पत्रांक सी0सी0 1300/66-67 दिनांक 17-08-1966 के अनुसार इस विद्यालय का नाम जगदीश प्रसाद आदर्श विद्या मन्दिर जूनियर हाई स्कूल कोटा जिला सहारनपुर संषोधित हुआ।
वर्ष 1970 में मा0शि0प0 इलाहाबाद के पत्रांक 14257 दिनांक 13-10-1970 के द्वारा हाई स्कूल की मान्यता प्राप्त हुई। अप्रैल 1973 में यह विद्यालय अनुदान सूची में शामिल किया गया। वर्ष 1998 में इण्टर साहित्यिक वर्ग हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, भूगोल, इतिहास विषय की वित्त विहीन विभागीय मान्यता प्राप्त हुई। वर्ष 2014 में इण्टर में वैज्ञानिक वर्ग की अतिरिक्त मान्यता प्राप्त होने पर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, विषयों की कक्षाएं संचालित हो रही है।